रंगारेड्डी (तेलंगाना)। हैदराबाद- बीजापुर हाईवे पर गिट्टी से लदे डम्पर की तेलंगाना सड़क परिवहन निगम की बस की टक्कर में 24 लोगों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की ख़बर है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हादसे में मारे गये मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपए तथा घायलों को 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
मोदी ने दुर्घटना में हुई जन-हानि पर गहरा दुख व्यक्त किया है और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, "तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में एक दुर्घटना में हुई जन-हानि अत्यंत दुखद है। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”
मिली जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में 10 महिलाएं और दोनों वाहनों के चालकों के मारे जाने की सूचना है। एक दस महीने के बच्चे की भी हादसे में मौत हो गयी है। डम्पर की बस से टक्कर इतनी तेज थी कि बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी और उसे काटकर यात्रियों को निकालना पड़ा।