केंद्र सरकार ने बढ़ाई विदेश मंत्री एस जयशंकर की सिक्योरिटी, आवास पर भी बढ़ेगा सुरक्षा घेरा

Authored By: News Corridors Desk | 14 May 2025, 01:25 PM
news-banner
 केंद्र सरकार ने विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत कर दिया है। शीर्ष सूत्रों के अनुसार, अब उनके काफिले में एक अतिरिक्त बुलेटप्रूफ वाहन शामिल किया गया है और सुरक्षा कवर को भी और अधिक सख्त किया गया है। यह कदम हालिया सुरक्षा खतरों को देखते हुए उठाया गया है।

जयशंकर को मिली Z कैटेगरी सुरक्षा

वर्तमान में एस. जयशंकर को Z कैटेगरी सुरक्षा प्राप्त है, जो भारत में दी जाने वाली शीर्ष सुरक्षा श्रेणियों में से एक है। इसमें सीआरपीएफ (CRPF) के प्रशिक्षित कमांडो विदेश मंत्री की सुरक्षा में चौबीसों घंटे तैनात रहते हैं। इससे पहले उन्हें Y कैटेगरी सुरक्षा प्राप्त थी, जिसे पिछले साल बढ़ाकर Z कैटेगरी में अपग्रेड किया गया था।

Z कैटेगरी मिलने के बाद CRPF ने एस. जयशंकर की सुरक्षा का जिम्मा दिल्ली पुलिस से अपने हाथ में ले लिया था। अब देशभर में उनकी यात्रा के दौरान सुरक्षा की जिम्मेदारी पूरी तरह से CRPF के जवानों पर है, जिनमें एक दर्जन से अधिक सशस्त्र कमांडो शामिल रहते हैं।

भारत-पाक तनाव बना वजह

सूत्रों के मुताबिक, जयशंकर की सुरक्षा को लेकर यह कदम हाल ही के पहलगाम आतंकी हमले और इसके बाद भारत की सैन्य कार्रवाई के चलते भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के मद्देनजर उठाया गया है। ANI की रिपोर्ट के अनुसार, CRPF ने सुरक्षा खतरों के आकलन के बाद विदेश मंत्री की सुरक्षा को और पुख्ता करने की सिफारिश की थी।

बुलेटप्रूफ वाहन से बढ़ेगी सुरक्षा की ताकत

नए बुलेटप्रूफ वाहन को जयशंकर के काफिले में शामिल किया गया है, जो उन्हें किसी भी संभावित खतरे से सुरक्षा प्रदान करेगा। यह वाहन उनके पूरे देशव्यापी दौरे में उनके साथ रहेगा और हर हाई रिस्क क्षेत्र में विशेष रूप से उपयोग किया जाएगा।

बता दें कि CRPF देशभर में 210 से अधिक VIP व्यक्तियों को सुरक्षा मुहैया कराती है। इसमें गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, दलाई लामा, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं।