पाकिस्तान का सपोर्ट कर बायकॉट हुआ तुर्की, सोशल मीडिया पर #BoycottTurkey ट्रेंड शुरू

Authored By: News Corridors Desk | 12 May 2025, 06:48 PM
news-banner
भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए सैन्य संघर्ष के बाद भले ही सीजफायर हो गया हो, लेकिन इस पूरे घटनाक्रम में एक नई और चौंकाने वाली बात सामने आई है — तुर्की का खुलकर पाकिस्तान का समर्थन। जिस देश को भारत ने विनाशकारी भूकंप के समय 'ऑपरेशन दोस्त' के तहत मदद पहुंचाई थी, उसी तुर्की ने संकट के समय भारत के खिलाफ कदम उठाकर भारतीय नागरिकों को आहत किया है।

तुर्की ने पाकिस्तान को दिए हथियार और ड्रोन

सैन्य टकराव के दौरान सामने आया कि पाकिस्तान ने भारत पर हमले के लिए तुर्की से मिले हथियारों और ड्रोन का इस्तेमाल किया। हालांकि भारतीय सेना ने इन उपकरणों को बेअसर साबित किया, लेकिन तुर्की द्वारा पाकिस्तान को सैन्य समर्थन देना भारत के लिए एक स्पष्ट संकेत था कि तुर्की अब भारत का ‘मित्र’ नहीं रहा। यह व्यवहार उस सहायता की उलटी प्रतिक्रिया है, जो भारत ने भूकंप के समय तुर्की को दी थी।

'ऑपरेशन दोस्त': जब भारत ने बढ़ाया था मदद का हाथ

6 फरवरी 2023 को आए भूकंप ने तुर्की को झकझोर कर रख दिया था। 55,000 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी और लाखों बेघर हो गए थे। ऐसे मुश्किल वक्त में भारत ने सबसे पहले मदद की पेशकश की और ‘ऑपरेशन दोस्त’ के तहत राहत सामग्री, मेडिकल टीम्स और एनडीआरएफ की टीमें तुर्की भेजीं।

तब तुर्की में भारत के राजदूत फिरात सुनेल ने कहा था:

"जो जरूरत के समय मदद करे, वही सच्चा दोस्त होता है।"

इस मानवीय प्रयास को दुनियाभर में सराहा गया, लेकिन कुछ ही महीनों बाद तुर्की का व्यवहार बिल्कुल विपरीत निकला।

सोशल मीडिया पर तुर्की का बहिष्कार

तुर्की के पाकिस्तान को समर्थन देने के बाद भारतीय नागरिकों ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। ट्विटर (अब X) और इंस्टाग्राम पर #BoycottTurkey ट्रेंड कर रहा है। भारतीयों का मानना है कि तुर्की ने दोस्ती के बदले धोखा दिया है।

एक यूजर ने वीडियो पोस्ट कर बताया कि कैसे तुर्की की अर्थव्यवस्था पर्यटन पर निर्भर है और भारतीयों को वहां न जाकर तुर्की को आर्थिक नुकसान पहुंचाना चाहिए। कई लोगों ने कहा कि तुर्की को इस विश्वासघात की कीमत चुकानी पड़ेगी।

वहीं बॉलीवुड सिंगर विशाल मिश्रा ने भी इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया दी और ट्वीट किया: “कभी भी तुर्की और अज़रबैजान नहीं जाऊंगा! कोई हॉलिडे नहीं, कोई संगीत कार्यक्रम नहीं! मेरे शब्दों को याद रखें! कभी नहीं!!”उनका बयान लाखों भारतीयों की भावनाओं को स्वर दे रहा है।