प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे, जहां उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में शामिल भारतीय सेना के जांबाज जवानों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सैनिकों को संबोधित करते हुए उनका हौसला बढ़ाया और पूरे देश की ओर से आभार व्यक्त किया।
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, “भारत माता की जय की ताकत अब पूरी दुनिया ने देख ली है। यह जयघोष न केवल मैदान में गूंजता है, बल्कि मिशन में भी दुश्मनों के लिए डर का कारण बनता है।” उन्होंने कहा कि भारत की सेना न्यूक्लियर धमकियों की हवा निकालने में भी सक्षम है।
ऑपरेशन सिंदूर बना भारत की नीयत, नीति और निर्णय का प्रतीक
प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर को एक सामान्य सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि भारत की रणनीतिक क्षमता, नीति और नीयत का उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि “यह ऑपरेशन भारत की त्रिवेणी शक्ति का उदाहरण है – नीति, नीयत और निर्णायक क्षमता।”
पीएम मोदी ने बताया कि इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया और 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया। उन्होंने कहा, “आपने दुश्मन के अड्डों को मिट्टी में मिला दिया, आतंक के आकाओं को अब समझ आ गया है कि भारत की ओर नजर उठाने का एक ही अंजाम है – तबाही।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय वायुसेना, नौसेना और थलसेना ने मिलकर पाकिस्तान की साजिशों को नाकाम कर दिया। “हमारे ड्रोन और मिसाइलें ऐसी सटीकता से चलीं कि पाकिस्तान को कई दिनों तक नींद नहीं आई,” उन्होंने कहा।
“भारतीय वायुसेना ने 20-25 मिनट में टारगेट किया”
पीएम मोदी ने भारतीय वायुसेना की सराहना करते हुए कहा कि इतने कम समय में दुश्मन के गढ़ों को तबाह कर देना केवल मॉडर्न टेक्नोलॉजी से लैस प्रोफेशनल आर्मी ही कर सकती है।
उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने भारत की जवाबी कार्रवाई को रोकने के लिए यात्री विमानों का इस्तेमाल कर साजिश की, लेकिन भारत के सतर्क जवानों ने इन विमानों को नुकसान पहुंचाए बिना आतंकी ठिकानों पर सटीक हमला किया।
भारत की नई सैन्य नीति के तीन स्पष्ट सिद्धांत
पीएम मोदी ने भारत की आतंक के खिलाफ रणनीति को तीन बिंदुओं में स्पष्ट किया:
हमला भारत पर हुआ तो जवाब हमारी शर्तों पर होगा।
न्यूक्लियर ब्लैकमेल अब भारत नहीं सहेगा।
आतंकी और उन्हें शरण देने वालों को अलग-अलग नहीं देखा जाएगा।
"ऑपरेशन सिंदूर भारत का न्यू नॉर्मल है"
प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर केवल एक कार्रवाई नहीं, बल्कि अब भारत का नया सैन्य सिद्धांत बन चुका है। उन्होंने यह भी बताया कि भारत की सेनाएं अब हथियारों के साथ-साथ डेटा और ड्रोन टेक्नोलॉजी में भी विश्वस्तरीय हो चुकी हैं।
अपने भाषण के अंत में प्रधानमंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि “अगर पाकिस्तान ने फिर से आतंक या सैन्य दुस्साहस किया, तो भारत अपने तरीके से, अपनी शर्तों पर जवाब देगा। यह नया भारत है, जो शांति चाहता है लेकिन जवाब देना भी अच्छी तरह जानता है।”